भारत में घुसपैठ करने वाले दो चीनी नागरिक गिरफ्तार,भेजे गए जेल

भारत में घुसपैठ करने वाले दो चीनी नागरिक गिरफ्तार,भेजे गए जेल

भारत में घुसपैठ करने वाले दो चीनी नागरिक गिरफ्तार,भेजे गए जेल
आई एन न्यूज सिद्धार्थनगर डेस्क: नेपाल के सीमाई जनपद सिद्धार्थनगर बार्डर से भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसपैठ करते दो चीनी नागरिकों को सुरक्षा एजेंसियों ने बीते मंगलवार को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। घुसपैठ के दौरान दोनों चीनी नागरिकों से घंटों की पूछताछ की गई। इस दौरान दोनों चीनी नागरिक कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर प्राची सिंह के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के तहत एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर सुजीत कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मोहाना मय टीम द्वारा मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल टीम के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान बभनी तिराहे से दो नफर चीनी नागरिक (एक महिला व एक पुरुष) को भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करते समय गिरफ्तार किया गया।
जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या – 53/2024 धारा 14(A) विदेशी अधिनियम 1946 पंजीकृत कर न्यायलय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त झोउ पुलिन पुत्र झोउ यानमिन पता – सिचुआन, चेंगदू किंग यांग, क्वो, ज़िन, ज़िउमिनजू और अभियुक्ता युआन, युहान डी/ओ योआन, योंग, पता- चोंगगिंग यूबेई, लोंगक्सी, स्ट्रीट, हुआई, रोड, हुआंगजिनबाव अपार्टमेंट बीआई-जेड-जेड हैं।
बरामदगी में उन दोनों चीनी नागरिकों के पास से दो अदद चीनी पासपोर्ट, एक अदद नेपाल का बीजा, लगभग साढ़े सात हजार भारतीय रुपए, कुछ युवान, और लगभग दस अमेरिकी डॉलर, एक अदद नेपाल का टूरिस्ट बीजा, एक अदद मोबाइल आईफोन एप्पल कम्पनी, एक अदद मोबाइल हानर कम्पनी, दो अदद नेपाल का सिम, दो अदद चाइना का सिम, दो छोटे-छोटे बैग में भिन्न-भिन्न प्रकार के कुल 09 अदद कार्ड हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जीवन त्रिपाठी, उप निरीक्षक बृजेश सिंह चौकी प्रभारी ककरहवा, मुख्य आरक्षी संतोष पाण्डेय, आरक्षी अभय यादव, आरक्षी संजय यादव, महिला आरक्षी ज्योति यादव, उप निरीक्षक जनरल ड्यूटी जोगिन्दर नाथ सरकार एसएसबी 66 वीं वाहिनीं डी कम्पनी सशस्त्र सीमा बल, ककरहवा जनपद सिद्धार्थनगर, आरक्षी जनरल ड्यूटी कदम गजानन्द भाष्कर व आरक्षी जनरल ड्यूटी अजय कुमार मौजूद रहें।
सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे