बहराइच: किसानों की गोष्ठी में अधिकारियों ने पराली न जलाने की किया अपील

बहराइच: किसानों की गोष्ठी में अधिकारियों ने पराली न जलाने की किया अपील

बहराइच: किसानों की गोष्ठी में अधिकारियों ने पराली न जलाने की किया अपील

आई एन न्यूज़ बहराइच डेस्क: स्तरीय फसल अवशेष प्रवंधन पर कृषक जागरूकता गोश्ठी का आयोजन विकास भवन बहराइच के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी बहराइच कविता मीणा की अद्यचता में सम्पन्न हुआ।जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसानो को संबोधन के दौरान पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए खेतो में फसल अवशेष पराली न जलाने का अनुरोध किया ।
इस मौके पर जनपद के जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय, अपर जिला अधिकारी जयचंद पांडेय व जनपद के कृषि विभाग से जुड़े अधिकारीयो ने किसानों को संबोधित करते हुए खेतों में पराली न जलाने तथा पर्यावरण स्वच्छ रखने की अपील जनपद के कोने कोने से आये संगोष्ठी में किसानों से किया।
उन्होने कहां की अपने उपज को धान क्रय केंद्रों पर वेचने की अपील की तथा सरकार द्वारा लागू एमएसपी का लाभ लेने की अपील की।
(राज कमल ओझा)
जिला संवाददाता बहराइच उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे