नौतनवा:दूसरे दिन भी जारी रहा अध्यक्ष व वार्ड़ सदस्यों का नामांकन पर्चा लेने का सिलसिला

नौतनवा:दूसरे दिन भी जारी रहा अध्यक्ष व वार्ड़ सदस्यों का नामांकन पर्चा लेने का सिलसिला

नौतनवा:दूसरे दिन भी जारी रहा अध्यक्ष व वार्ड़ सदस्यों का नामांकन पर्चा लेने का सिलसिलानौतनवा::दूसरे दिन भी जारी रहा अध्यक्ष व वार्ड़ सदस्यों का नामांकन पर्चा लेने का सिलसिला
आई एन न्यूज नौतनवा ब्यूरो:: नौतनवा और सोनौली निकाय चुनाव के पर्चे खरीद व दाखिल करने के दुसरे दिन नौतनवा तहसील में सोनौली अध्यक्ष पद के लिए आज रविवार को 4 पर्चे खरीदे गए जिसमे हुमा नुसरत पत्नी वसीम खान कामना पत्नी सुधीर त्रिपाठी पुष्पा जायासवाल पत्नी प्रदीप जायसवाल ने दो पर्चे खरीदे है।
नौतनवा से अध्यक्ष पद के लिये दिलीप लखानी ने दो पर्चे तथा मुहम्मद कलीम उर्फ गुडडू खान ने दो सेट पर्चे खरीदे है। कल चार पर्चे विके है।
जब कि नौतनवा में सभासद पद के लिए वार्ड नंबर 1 से 5 तक चार पर्चे । वार्ड नंबर 6 से 10 तक आठ पर्चे। वार्ड नंबर 11 से 15 तक पांच पर्चे । वार्ड नंबर 16 से 20 तक सात पर्चे तथा 21से 25 में सात पर्चे खरीदे गए हैं । जब वार्ड न०12 से सभासद पद के लिए वसीम ने पर्चा दाखिल किया है।
बताते चले कि शनिवार को पहले दिन सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मंजू देवी पत्नी सुभाष जायसवाल, हुमा नुसरत पत्नी वसीम खान, शकुंतला देवी पत्नी अश्वनी दुबे के नाम से पर्चे खरीदे गये थे।
नौतनवा से अध्यक्ष पद के लिये सरोज पत्नी बाल किशनु ने अकेले चार पर्चा लिया था ।
शनिवार को —–
नगर पालिका परिषद नौतनवा में सभासद पद के लिए वार्ड नंबर 1 से 5 आठ पर्चे । वार्ड नंबर 6 से 10 पाच पर्चे वार्ड नंबर 11 से 15 चार पर्चे ।वार्ड नंबर 16 से 20 आठ पर्चे तथा 21से 25 चार पर्चे खरीदे गए हैं । सोनौली से सभासद पद के लिये कुल अब तक 38 लोगों ने पर्चे लिये । जब कि नौतनवा में सभासदो ने अब तक 60 पर्चे खरीदे है।
नौतनवा:दूसरे दिन भी जारी रहा अध्यक्ष व वार्ड़ सदस्यों का नामांकन पर्चा लेने का सिलसिला

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे