UP में शिक्षक की नौकरी पाना हुआ मुश्किल, अब देश भर के युवा कर सकेंगे आवेदन

UP में शिक्षक की नौकरी पाना हुआ मुश्किल, अब देश भर के युवा कर सकेंगे आवेदन

UP में शिक्षक की नौकरी पाना हुआ मुश्किल, अब देश भर के युवा कर सकेंगे आवेदन

आई एन न्यूज ब्यूरो लखनऊः योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा फैसला किया है। दरअसल सरकार ने यूपी शिक्षक भर्ती देश भर के युवाओं के लिए खोलने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) डिग्री धारक किसी भी राज्य का क्यों न हो, वो अब आवेदन कर सकेंगा।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई, जिसमें से यह फैसला भी एक है। सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट ने एक निर्णय में शिक्षकों की भर्ती में देश भर के पात्र युवाओं को मौका देने का निर्देश दिया था। कैबिनेट ने हाईकोर्ट के फैसले के मद्देनजर यूपी बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली-1981 में 21वें संशोधन को मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि वर्तमान में प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए सिर्फ प्रदेश के डिग्रीधारक युवा ही आवेदन कर सकते थे, लेकिन अब इसके लिए एनसीटीई की डिग्री मान्य कर दी गई है। इससे अब देश भर के एनसीटीई डिग्री धारक युवा प्रदेश की शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।  

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे