गोरखपुर एम्स —-नेपाल समेत पाच करोड़ लोगो को मिलेगा लाभ

logo===
प्रखर गोरखपुरी
गोरखुर/महानगर (AIIMS)
गोरखपुर में एम्स (AIIMS) की स्वीकृति पूर्वी उ0प्र0, पश्चिमोत्तर बिहार एवं नेपाल की तराई की 5 करोड़ जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का सपना साकार होने जैसा है। भौगोलिक दृष्टि से यह क्षेत्र नेपाल की तराई के नजदीक होने के कारण तमाम प्रकार की विषाणुजनित एवं जलजनित बीमारियों मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, कालाजार, और इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित है। किसी भी गम्भीर बीमारी के उपचार के लिये इस क्षेत्र के नागरिकों को लखनऊ, दिल्ली अथवा मुम्बई जाना होता था। उन क्षेत्रों में जाना दुरूह तो था ही साथ उपचार महंगा होने और कभी-कभी मरीज चिकित्सालय पहुचने के पहले ही दमतोड़ देता था। भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कारण गोरखपुर में एम्स का सपना साकार हो रहा है। इसके लिए रू0 1600 करोड़ भारत सरकार उपलब्ध करवायेगी। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ उच्च स्तरीय शोध का एक नया केन्द्र गोरखपुर बनेगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे