ग्लोबल ऑलमपियाड की प्रथम परीक्षा बेथल चिल्ड्रेन स्कूल, सोनौली में सम्पन्न हुई 

ग्लोबल ऑलमपियाड की प्रथम परीक्षा बेथल चिल्ड्रेन स्कूल, सोनौली में सम्पन्न हुई 
ग्लोबल ऑलमपियाड की प्रथम परीक्षा बेथल चिल्ड्रेन स्कूल, सोनौली में सम्पन्न हुई 

इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:बेथल चिल्ड्रेन स्कूल में ग्लोबल ऑलमपियाड फेडे़रेशन (Global Olympiad Federation- GOF) के प्रथम चरण की परीक्षा सम्पन्न हुई l आप सभी को बता दें GOF राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परीक्षाओं को कराता है, इस वर्ष (2018-19) मे लगभग 10,000,00 विद्यार्थियों के भारत एवं अन्य देशों में भाग लेने का अनुमान है l GOF की टीम में पूर्व IITians, डॉक्टर्स, पूर्व – IAS अधिकारियों के साथ जाने माने शिक्षित लोग भी शामिल हैंl

जिसका परीक्षा सेंटर बेथल चिल्ड्रेन स्कूल मे रहाl

द्वितीय चरण की परीक्षा फरवरी मे होगी जिसमे प्रथम चरण को पास करने वाले विद्यार्थी बैठने पाएंगे, इसमे दिल्ली से GOF की टीम निरिक्षण हेतु आएगीl

तीसरा चरण, जो कि मार्च माह मे होगा, मे GOF की फ़ेकल्टी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग या टेली-कम्युनिकेशन के द्वारा द्वितीय चरण को पार करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा लेगीl

यह अपने किस्म की इस पूरे क्षेत्र मे पहली परीक्षा हैl इस परीक्षा मे बच्चे OMR (ऑप्टिकल मार्क रीडर्) शीट पर उत्तर देते हैं जिसकी जांच कंप्यूटर द्वारा की जाती हैl आई०ए०एस, पी०सी०एस जैसी बड़ी परीक्षाओं में इनका प्रयोग होता है, गौरतलब है की बच्चों के लिए ना केवल एक अच्छा ताज़ूर्बा साबित होगा बल्कि उन बड़ी परीक्षाओं मे भाग लेने के लिए तैयारी भी मिलेगीl

बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए श्री अमित कुमार – (इंस्पेक्टर एस०एस०बी सोनौली) बच्चों से मिलने भी आए और साथ ही अनुदेश पत्रिका पढ़कर बच्चों को सावधानी पूर्वक उत्तर को चिन्हित करने की हिदायत दीl

परीक्षा सेंटर पर प्रधानाचार्य श्रीमति एलिजाबेथ, एक्जाम को-ओरडीनेटर डेनियल जोशूआ सहित, अभिषेक, जॉनसन, फारूख, माइकल, लीडिया, स्तुति एवं मिश्रा भी रहेl

ग्लोबल ऑलमपियाड की प्रथम परीक्षा बेथल चिल्ड्रेन स्कूल, सोनौली में सम्पन्न हुई 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे