नेपाल : नरेंद्र प्रसाद रौनियार श्री बुद्ध सामुदायिक के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

नेपाल : नरेंद्र प्रसाद रौनियार श्री बुद्ध सामुदायिक के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

आई एन न्यूज़ डेस्क रूपन्देही नेपाल : रूपन्देही जिला के भैरहवां में श्रीबुद्ध सामुदायिक सेवा के अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में नरेंद्र प्रसाद रौनियार को निर्विरोध चुना गया।
श्रीबुद्ध सामुदायिक सेवा केन्द्र तथा सामुदायिक प्रहरी सेवा सिद्धार्थनगर 4,6,10 एवं 11 का ग्यारहवें साधारण सभा तथा पांचवे वार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि जिला प्रहरी कार्यालय रुपनदेही के प्रमुख नायब उपरीक्षक एवं प्रवक्ता धर्मराज भंडारी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज मे हो रहे महिला हिंसा तथा सामाजिक अपराध को रोकने के लिए सामुदायिक सेवा केंद्र तथा प्रहरी के सहयोग से इन सामाजिक कुरीतियों को रोकने में मदद मिलेगी तथा लोगों में इनके प्रति जागरूकता का संदेश जाएगा।
नेपाल : नरेंद्र प्रसाद रौनियार श्री बुद्ध सामुदायिक के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
इसके पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद रौनियार की अध्यक्षता में कार्यसमिति का गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष श्रीचन्द जैसवाल, सचिव श्रीराम गुप्ता, कोषाध्यक्ष गणेश गुप्ता, सहसचिव केदार प्रसाद कुर्मी, सहकोषाध्यक्ष सरस्वती देवी के. सी. को चुना गया तथा सदस्य श्यामू यादव, रविकांत गिरी, मनोज कुमार अग्रहरि, त्रिलोकी प्रसाद तेली, हरि शंकर मिश्र, शंकर मुराव, कुंज बिहारी कोहार तथा राजाराम पाल निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से वार्ड नं0 4 के अध्यक्ष मुक्तिनाथ यादव (भोला), वार्ड नं0 10 अध्यक्ष विजय धवल, सामुदायिक प्रमुख सलाहकार दीपक क्षेत्री, कानूनी सलाहकार दिलीप कुमार मलिक, हिमाली सामुदायिक सेवा केन्द्र अध्यक्ष सुरेंद्र जंग थापा, सिद्धार्थ उद्योग वाणिज्य संघ अध्यक्ष कुल प्रसाद न्यौपाने, कान्दू वैश्य सेवा समिति रूपन्देही अध्यक्ष श्रीराम गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी मिलन बस्नेत सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीबुद्ध सामुदायिक सेवा केन्द्र तथा सामुदायिक प्रहरी सेवा सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष विरेन्द्रनाथ श्रीवास्तव तथा संचानल सचिव रामशंकर प्रसाद गड़ेरिया ने किया।
संवादाता महेश गुप्ता
(रूपन्देही,नेपाल)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे