यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट, तारीखों का हुआ ऐलान

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट, तारीखों का हुआ ऐलान

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट, तारीखों का हुआ ऐलान
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क:
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट की तिथि घोषित कर दी है। यह रिजल्ट 9 जून को घोषित किया जायेगा।
हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5192689 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिनमें से 4775749 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में कुल 416940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
अगर हाईस्कूल की बात करें तो कुल 2781654 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत थे, जिसमें से 2525007 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 256647 अनुपस्थित रहे। तो दूसरी तरफ इण्टरमीडिएट में कुल 2411035 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 2250742 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 160293 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इसके अलावा कड़े सुरक्षा उपायों के बीच भी कुल 148 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा-2022 में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गये। वहीं कुल 45 परीक्षार्थी दूसरे की जगह परीक्षा देते धरे गए।
यूपी बोर्ड परिणाम 2022 ऑनलाइन जारी किया जाएगा और साथ ही छात्रों को उनकी पंजीकृत ईमेल आईडी पर उनका रिजल्ट भेज दिया जाएगा। यदि छात्रों को बोर्ड के साथ साझा की गई ईमेल आईडी याद नहीं है, तो वे अपने यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के परिणाम upresults.nic.in, upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic पर देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे