आईएसआई का बडा षड्यंत्र हुआ ध्वस्त, अल्ताफ के निशाने पर था राम मंदिर,

आईएसआई का बडा षड्यंत्र हुआ ध्वस्त, अल्ताफ के निशाने पर था राम मंदिर,

आईएसआई का बडा षड्यंत्र हुआ ध्वस्त, अल्ताफ के निशाने पर था राम मंदिर,शेख फरेंदा गांव से भारत में घुसे तीनो आतंकी

आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क: भारत नेपाल का सोनौली बॉर्डर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने नेपाल सीमा से घुसे दो पाकिस्तानियों समेत तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर आईएसआई के षड्यंत्र को ध्वस्त किया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कैंप से प्रशिक्षण भी दिलाया गया था। दोनों पाकिस्तानी नागरिक दुबई से काठमांडू आए थे। नेपाल से आईएसआई एजेंट की मदद से भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से शेख फरेंदा गांव होते हुए भारत में घुसे थे। पकड़े गए आतंकियों ने पूछताछ में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद पहली रामनवमी के अवसर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई बड़ी वारदात कराकर प्रदेश की शांति-व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने की फिराक में थी। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने नेपाल सीमा से घुसे दो पाकिस्तानियों समेत तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर आईएसआई के षड्यंत्र को ध्वस्त किया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कैंप से प्रशिक्षण भी दिलाया गया था। दोनों पाकिस्तानी नागरिक दुबई से काठमांडू (नेपाल) आए थे। नेपाल से आईएसआई एजेंट की मदद से भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से शेख फरेंदा गांव होते हुए भारत में घुसे थे। एक दिन पूर्व खुफिया एजेंसियों की सूचना पर एटीएस की गोरखपुर यूनिट ने तीनों को दबोचा था और लखनऊ लाकर उनसे पूछताछ की गई।

एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि सादिकाबाद, रावलपिंडी (पाकिस्तान) निवासी मो. अल्ताफ भट, इस्लामाबाद (पाकिस्तान) निवासी सैय्यद गजनफर व श्रीनगर निवासी नासिर अली को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आतंकी घटना की साजिश के चलते घुसे थे। तीनों से मिली जानकारियों के आधार पर आगे की छानबीन कराई जा रही है। अल्ताफ ने पूछताछ में बताया कि उसका जन्म कश्मीर में हुआ था। कारगिल युद्ध के बाद वह हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के संपर्क में आया था और पाकिस्तान चला गया था। जहां हिजबुल मुजाहिदीन के मुजफ्फराबाद कैंप में जिहाद व असलहे चलाने का प्रशिक्षण लिया। उसकी शुरू से इच्छा थी कि कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा हो। इस मकसद का पूरा करने के लिए वह आईएसआई से जुड़ गया था और भारत में आतंक फैलाने के षड्यंत्र में शामिल था। अल्ताफ ने कैंप में लंबा समय बिताया था और हिजबुल मुजाहिदीन के कई कमांडरों के सीधे संपर्क में आ गया था। उसे एक कमांडर ने ही उसे नेपाल भेजा था। अल्ताफ के साथ ही गजनफर भी नेपाल आया था, जो आईएसआई एजेंट नासिर का मामा है। नेपाल में नासिर ने अल्ताफ व गजनफर को फर्जी भारतीय आधार कार्ड उपलब्ध कराए थे। नासिर की ही मदद से दोनों शेख फरेंदा गांव के रास्ते प्रदेश में आए थे। कश्मीर निवासी नासिर वाट्सएप के माध्यम से आईएसआई हैंडलर सलीम के सीधे संपर्क में था। उत्तर प्रदेश के रास्ते दोनों पाकिस्तानी आतंकियों को जम्मू-कश्मीर ले जाए जाने की बात भी सामने आई है।  तीनों के पास से तीन आधार कार्ड, दो पाकिस्तानी व एक भारतीय पासपोर्ट, दो फोन, सात डेबिट व क्रेडिट कार्ड, फ्लाइट के दो टिकट, एक पाकिस्तानी डीएल के अलावा नेपाल, भारत, बांग्लादेश व यूएस की मुद्रा बरामद हुई है। एटीएस अधिकारियों का कहना है कि तीनों को आईएसआई हैंडलर किश्तों में सूचनाएं देते थे, जिससे उनकी साजिश की पूरी जानकारी इन तीनों को भी न हो सके। तीनों का आगे कहां और किन लोगों से संपर्क होना था, इसे लेकर छानबीन की जा रही है। 

उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे