साहबों के दर पर सुविधाओं के लाले नौतनवा तहसील का हाल

साहबों के दर पर सुविधाओं के लाले नौतनवा तहसील का हाल
साहबों के दर पर सुविधाओं के लाले 
नौतनवा तहसील का हाल
परिसर में नहीं है पेयजल की व्यवस्था
मुख्य भवन के सभी शौचालय निस्प्रयोज
संवाददाता-मनोज पाण्डेय
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा::क्षेत्र की जनता की फरियाद सुनने वाले अधिकारियों की चौखट खुद एक अदद सुविधाओं के लिये कराह रही है। यह बात सुनने में अजीब लगे, मगर ऐसा ही कुछ हाल नौतनवा तहसील का है। तहसील परिसर में न तो पेयजल की व्यवस्था है और न ही शौचालय की । लाखों की लागत से भवन के सभी तलो पर शौचालय व पानी की टंकी की व्यवस्था कराई तो गई है। मगर रखरखाव व ध्यान न देने से शौचालय निस्प्रयोज हैं तथा पानी की टंकी सूखी पड़ी है।
इंडो नेपाल न्यूज संवाददाता द्बारा की गई पड़ताल में जो नजर आया वह कुछ इस प्रकार है। तहसील भवन का प्रथम तल पर एसडीएम,तहसीलदार, नायब तहसीलदार,तहसील सभागार, रजिस्टार कानूनगो व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का कार्यालय है। मगर यहा पेयजल की कोई व्यवस्था नही है। सात वर्ष पूर्व सांसद हर्षवर्धन ने एसडीएम कार्यालय के ठीक सामने एक अत्याधूनिक जल संयन्त्र लगवाया मगर रख रखाव के अभाव मे पिछले छह वर्षो से खड़े खड़े धूल फाक रहा है। प्रथम तल पर बने शौचालय गंदगी व ध्वस्त होने के वजह से निष्प्रयोजन है।यही हाल द्बितिय व तृतिय तल का भी है। जहां न तो पेयजल की व्यवस्था है और न तो शौचालय की। दूसरे व तीसरे तल पर कई कमरे खुले रहते है, उसमे धूल व गंदगी का अम्बार लगा है। सबसे अधिक परेशानी अधिवत्ताओ व विभिन्न कारणो से तहसील आये आम जनता को होती है । जिन्हें पानी व शौच के लिये बाहर जाना पड़ता है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे