नौतनवा में धूम धाम से मनाया गया माता बनैलिया का 28वां स्थापना दिवस, उमड़ा जन सैलाब

नौतनवा में धूम धाम से मनाया गया माता बनैलिया का 28वां स्थापना दिवस, उमड़ा जन सैलाब

इंडोनेपाल न्यूज नौतनवा :
भारत ही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में विख्यात नौतनवा में स्थित माता बनैलीया का 28वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
रविवार कि सुबह करीब 11 बजे माता बनैलिया मंदिर परिसर से दो दर्जन से अधिक वाहनों पर विभिन्न झांकियों के साथ बच्चे बूढ़े महिलाएं एवं युवा बाजे गाजे के साथ धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई।

नौतनवा में धूम धाम से मनाया गया माता बनैलिया का 28वां स्थापना दिवस, उमड़ा जन सैलाब

इस दौरान माता के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा नौतनवा के गांधी चौक पर शोभा यात्रा के पहुंचते ही इस चौराहे का नजारा ही बदल गया ।शोभा यात्रा प्रमुख मार्ग से होते हुए अस्पताल चौराहे से होकर हनुमान चौक होते हुए पुराने नौतनवां चौराहे से भ्रमण करते हुए पुनः प्रमुख मार्ग से वापस मंदिर पहुचा ।

नौतनवा में धूम धाम से मनाया गया माता बनैलिया का 28वां स्थापना दिवस, उमड़ा जन सैलाब

झांकियों में राधे कृष्ण, भगवान शिव और माता पार्वती के साथ माँ दुर्गा की भव्य झांकी और ओमशांति की झांकी समेत दर्जनों झांकियां सजाई गई थी। शोभा यात्रा में भक्त गीतों तथा युवा डीजे धुन पर थिरक रहे थे ।

नौतनवा में धूम धाम से मनाया गया माता बनैलिया का 28वां स्थापना दिवस, उमड़ा जन सैलाब

नौतनवा में धूम धाम से मनाया गया माता बनैलिया का 28वां स्थापना दिवस, उमड़ा जन सैलाब

उनका उत्साह देखते बन रहा था। आस्था के हुजूम में सभी दलगत भावना से उपर उठकर शरीक हुए। जुलूस की अगुवाई तथा भव्य शोभायात्रा के संयोजक समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने किया।

नौतनवा में धूम धाम से मनाया गया माता बनैलिया का 28वां स्थापना दिवस, उमड़ा जन सैलाब

शोभा यात्रा में भाजपा के समीर त्रिपाठी, जगदीश गुप्त, व्यापारी नेता जितेन्द्र जायसवाल, नगर के चेयरमैन गुड्डू रवान ने स्टेशन चौराहे के मणि कार्यालय पर प्रसाद वितरण किया जिसमे पूर्व मंत्री श्यामनरायन तिवारी तथा विधायक नौतनवा के तमाम समर्थक भी उपस्थित रहे । पूरे नगर में कई दर्जन तोरड़ द्वार बनाए गए थे। जगह-जगह भक्तजनों के लिए स्टॉल लगाए गए हैं।

नौतनवा में धूम धाम से मनाया गया माता बनैलिया का 28वां स्थापना दिवस, उमड़ा जन सैलाब

जुलूस में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सुरक्षा को लेकर पुलिस भी काफी चौकन्ना रही।शोभा यात्रा में व्यापारी दयाराम जायसवाल , सभासद बृजेश मणि त्रिपाठी ,ओम प्रकाश जायसवाल, शिवकुमार शर्मा, जनमेजय सिंह, बब्लू सिंह, विक्की सिंह,नन्दलाल जायसवाल ,राधेश्याम सिंह, बद्री अग्रहरी ,रामरूप जायसवाल ,प्रदीप सिंह, नागेंद्र शुक्ला, राजकुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शरीक रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे