रैली निकाल कर किया जागरूक चाइनीज सामानों का करे बहिष्कार

रैली निकाल कर किया जागरूक चाइनीज सामानों का करे बहिष्कार

आईएन न्यूज संवाददाता, पनियरा/महराजगंज: भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने के के बाद अब देशवासियों ने भी पाकिस्तान की इस आतंकी गतिविधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
यह बात सासंद योगी आदित्य नाथ के शिष्य योगी अजय नाथ ने पनियरा में एक विशाल रैली निकाल कर चाइनीज सामानों का बहिष्कार और उसे नहीं लेने के लिए शपथ लेने के बाद कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सबसे बड़े मददगार चीन के सामान को लोगों ने बहिष्कार कर दिया है। फेसबुक, ट्विीटर और वॉट्सएप जैसे सोशल मीडिया साइट्स पर लोग बकायदा शपथ लेकर चाइनीज सामान का वहिष्कार कर रहे है । उन्होंने ने भारी संख्या में मौजूद लोगों के साथ शपथ लेने के बाद कहा कि दशहरा और दीपावली के इस त्योहार पर किसी भी हालत में चाइनीज सामान नही लेंगे। इसके विरोध में समाज के सभी वर्गो के लोग शामिल है। चीन भारत के खिलाफ पाकिस्तान का उपयोग करता है। इसके लिए चीन पाकिस्तान को फंडिग भी करता है। जबकि भारत में चाइनीज सामान की बड़ी खपत होती है। लोग जमकर खरीदादारी करते है। इसका सीधा फायदा आर्थिक रूप से चीन को होता है। अगर चाइनीज सामान का भारत में पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया जाए तो चीन को बड़ा आर्थिक झटका लगेगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे