धानी नौगढ़ बौद्ध परिपथ पर चलना हुआ मुश्किल

धानी नौगढ़ बौद्ध परिपथ पर चलना हुआ मुश्किल

*निर्माणाधीन सड़क पर गिरकर रोजाना लोग हो रहे है घायल
आई एन न्यूज फरेन्दा/महरागंज
धानी उस्का नौगढ़ बौद्ध परिपथ पिछले बर्ष तक गढ्ढे में तब्दील था जिस पर छोटे बड़े वाहनो का चलना मुशकिल भरा हुआ करता था अधिकांश राहगीर वाहनो से गिरकर चोटिल हो जाया करते थे और बड़े वाहन दुर्घटना के शिकार होते थे।सड़क की दुर्दशा व बौद्व परिपथ के महत्व को देखते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकारो ने अपनी दरियादीली दिखाई और इस एन एच का टेण्डर हो गया।
बौद्ध परिपथ का टेण्डर होने के बाद सितम्बर 2016 से कार्य प्रारम्भ हो गया आज की स्थिति है कि कार्य इतनी धीमी गति से हो रहा है कि जगह जगह पुरानी सड़क को खोदकर गढढा बना दिया गया है तो कही पुरानी पुलिया को तोड़कर टापू बना दिया गया है।जिससे आये दिन द्दोटे बड़े वाहन पलटते रहते है।अक्टूबर महीने से सड़क पर बड़ी बड़ी गिट्टींया डाल दी गई और उसको दबवाया गया पर उनकी हालत यह है कि सड़क की उड़ती धूल व उखडतीं गिट्रीयो से राहगीरो व वाहन चालको का चलना मुश्किल भरा है।कई वाहनों के एक्सल टूट रहे है तो क्ई वाहन पलट जा रहे है।अभी हाल ही मे विश्रामपुर चौराहे पर एक ट्रक का एक्सल टूट गया और ट्रक का पहिया निकल गया जिसमे कोई हताहत तो नही हुआ पर भगवान भरोसे एक बड़ी दुर्धटना होते होते बची।विभाग को उभरी हुई गिट्टीयो को रोलर से दबवाने के बाद पानी डलवाना होता है पर न तो उस पर पानी ही डाला जा रहा है और न ही ठीक से दबवाया ही गया ।इस तरह की सड़क पर चलने के लिए राहगीर विवश है। क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार विशुन देव त्रिपाठी,सुरेन्द्र ,विक्की अग्रहरी,प्रमोद,अविनाश यादव,अनिल सहानी,वैजनाथ पासवान मयंकधर पाण्डेय का कहना है कि इस रास्ते पर रोज चलना हमारी मजबूरी है न जाने कितने दिन लगे इस सड़क को बनने मे तब तक इस रास्ते पर मजबूरी मे चलना ही पड़ेगा ।इसका काम और तेजी से करना चाहिए जिससे आम जनता को ज्यादा परेशानी न उठानी पड़े स्थानीय लोगो का कहना है कि अगर सड़क बनाने मे इसी तरह शिथिलता बरती गयी तो कितने लोग दुर्धटना का शिकार हो जायेगे और कितनों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जायेगा लोगों ने सड़क का काम तेज करवाने की मांग की है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे