7 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

7 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

7 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएंइंडो नेपाल न्यूज डेस्क नई दिल्ली :उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडियेट कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं अगले साल सात फरवरी से शुरू होंगी। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिये नियत कार्यक्रम का पालन किया जायेगा जिसके अनुसार चालू शैक्षिक सत्र के लिये हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की परीक्षायें सात फरवरी से शुरू होंगी और अगले 16 कार्य दिवसों में संपन्न करा ली जायेंगे। इस साल भी बोर्ड परीक्षायें छह फरवरी से शुरू होकर 16 कार्य दिनों में संपन्न करायी गयी थी। बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जायेगा।

10 लाख परीक्षार्थी कम हुए
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए तकरीबन 10 लाख परीक्षार्थी कम हो गए हैं। 2019 की परीक्षा के लिए 56 लाख 46 हजार छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ है, जबकि 2018 में 10वीं-12वीं की परीक्षा में 66.39 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे।10वीं-12वीं के पंजीकरण की डेडलाइन 20 अगस्त को रात 12 बजे तक थी। बोर्ड से जो आंकड़ें मिले हैं, उसके मुताबिक हाईस्कूल में 31.56 लाख और इंटरमीडिएट में 24.90 लाख छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ है। पिछले साल हाईस्कूल में 36,56,272 और इंटर में 29,82,996 यानि 6639268 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। माना जा रहा है कि नकल पर सख्ती और आधार की अनिवार्यता आदि के कारण बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आई है। पिछले साल कक्षा 9 में 30,50,998 और कक्षा 11 में 23,61,494 छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ था। इससे साफ है कि हाईस्कूल में तकरीबन एक लाख और इंटर में सवा लाख परीक्षार्थी ऐसे हैं जो 2018 की परीक्षा में फेल थे और 2019 की परीक्षा के लिए दोबारा पंजीकरण कराया है।

7 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे