धनतेरस, यम दीप, दिवाली, गोवर्द्धन पूजा और भैयादूज का शुभ मुहूर्त–जानिए

धनतेरस, यम दीप, दिवाली, गोवर्द्धन पूजा और भैयादूज का शुभ मुहूर्त--जानिए

धनतेरस, यम दीप, दिवाली, गोवर्द्धन पूजा और भैयादूज का शुभ मुहूर्त-जानिए
आई एन न्यूज नई दिल्ली डेस्क: अक्टबूर के इस इस हफ्ते में कई त्योहार आने वाले हैं इनमें धनतेरस, दिवाली गोवर्द्धन पूजा, नरक चतुदर्शी, यम दीप दान और भैयादूज शामिल है। ये सभी त्योहार हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण होते हैं और सभी का अपना अलग महत्व भी होता है। धनतेरस पांच दिन तक चलने वाले दीपावली पर्व का पहला दिन है। इसे धनत्रयोदशी धन्‍वंतरि त्रियोदशी या धन्‍वंतरि जयंती (भी कहा जाता है। इसके बाद दीपों का त्योहार दिवाली और भगवान कृष्ण ने इंद्र देवता के घमंड को चूर-चूर पर गोवर्धन पर्वत की पूजा करने वाला पर्व यानी गोवर्द्धन पूजा की जाती है।
फिर आता है भाई-बहन के अपार प्रेम और समर्पण का प्रतीक का पर्व भैया दूज. यहां जानिए इन सभी पर्वों के शुभ मुहूर्त और उसी समय के मुताबिक कीजिए पूजन की तैयारी– धनतेरस कब है, तिथि और शुभ मुहूर्त
धनतेरस की तिथि: 25 अक्‍टूबर 2019 त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 25 अक्‍टूबर 2019 को शाम 07 बजकर 08 मिनट से त्रयोदशी तिथि समाप्‍त: 26 अक्‍टूबर 2019 को दोपहर 03 बजकर 36 मिनट : धनतेरस पूजा मुहूर्त: 25 अक्‍टूबर 2019 को शाम 07 बजकर 08 मिनट से रात 08 बजकर 13 मिनट तक
अवधि: 01 घंटे 05 मिनट
यम दीप कब है, तिथि और शुभ मुहूर्त—-
यम दीप की तिथि: 26 अक्‍टूबर 2019
प्रदोष काल: शाम 05 बजकर 38 से शाम 08 बजकर 13 मिनट से
वृषभ काल: शाम 06 बजकर 50 मिनट से रात 08 बजकर 45 मिनट तक
नरक चतुदर्शी कब है, तिथि और शुभ मुहूर्त
नरक चतुदर्शी की तिथ: 27 अक्‍टूबर 2019
चतुदर्शी तिथि प्रारंभ: 26 अक्‍टूबर 2019 को दोपहर 03 बजकर 46 मिनट से
चतुदर्शी तिथि समाप्‍त: 27 अक्‍टूबर 2019 को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक
अभिज्ञान स्‍नान मुहूर्त: 27 अक्‍टूबर 2019 को सुबह 05 बजकर 16 मिनट से सुबह 06 बजकर 33 मिनट तक
कुल अवधि: 01 घंटे 17 मिनट
दीपावली कब है, तिथि और शुभ मुहूर्त——
दीपावली / लक्ष्‍मी पूजन की तिथि: 27 अक्‍टूबर 2019
अमावस्‍या तिथि प्रारंभ: 27 अक्‍टूबर 2019 को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से
अमावस्‍या तिथि समाप्‍त: 28 अक्‍टूबर 2019 को सुबह 09 बजकर 08 मिनट तक
लक्ष्‍मी पूजा मुहुर्त: 27 अक्‍टूबर 2019 को रात 12 बजकर 23 मिनट तक
कुल अवधि: 01 घंटे 30 मिनट
गोवर्द्धन पूजा कब है, तिथि और शुभ मुहूर्त—-
गोवर्द्धन पूजा / अन्‍नकूट की तिथि: 28 अक्‍टूबर 2019
प्रतिपदा तिथि प्रारंभ: 28 अक्‍टूबर 2019 को सुबह 09 बजकर 08 मिनट से
प्रतिपदा तिथि समाप्‍त: 29 अक्‍टूबर 2019 को सुबह 06 बजकर 13 मिनट तक
गोवर्द्धन पूजा सांयकाल मुहूर्त: 28 अक्‍टूबर 2019 को दोपहर 03 बजकर 23 मिनट से शाम 05 बजकर 36 मिनट तक
कुल अवधि: 02 घंटे 12 मिनट

भैयादूज कब है, तिथि और शुभ मुहूर्त—–
भैयादूज / यम द्वितीया की तिथि: 29 अक्‍टूबर 2019
द्वितीया तिथि प्रारंभ: 29 अक्‍टूबर 2019 को सुबह 06 बजकर 13 मिनट से
द्व‍ितीया तिथि समाप्‍त: 30 अक्‍टूबर 2019 को सुबह 03 बजकर 48 मिनट तक
भाई दूज अपराह्न समय: दोपहर 01 बजकर 11 मिनट से दोपहर 03 बजकर 23 मिनट तक
कुल अवधि: 02 घंटे 12 मिनट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे