अफगानिस्तान में बम धमाका 11 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में बम धमाका 11 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में बम धमाका 11 लोगों की मौत

काबुल- अफगानिस्तान के दक्षिणी जाबुल प्रांत में प्रांतीय राजमार्ग पर एक यात्री बम में बम विस्फोट से 11 नागरिकों की मौत हो गयी तथा 25 अन्य घायल हो गये।
स्थानीय सरकार ने सोमवार को बताया कि यह हादसा रविवार देर रात में हुआ। सरकार की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक यह घटना शाहर-ए-शफा जिले में कल देर रात हुई। घटना के बाद प्रांतीय पुलिस और बचाव दल ने घायलों को कंधार के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया। हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
वक्तव्य के मुताबिक घटना के समय बस पर 43 लोग सवार थे। इस हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा गया है कि प्रांतीय पुलिस इस घटना के पीड़ितों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
देश में आतंकवादी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए शक्तिशाली बम विस्फोटक उपकरणों (आईईडी) को सड़क किनारे बिछाकर या फिर बारूदी सुरंग का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस विस्फोटकों की चपेट में आकर आम लोगों को भी अपनी जान गंवानी पड़ती है। गत वर्ष हुए आईईडी विस्फोटों में 920 नागरिक मारे गये थे तथा 1,640 अन्य घायल हुए थे। सूत्र

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे