जम्मू-कश्मीर; डोडा में सड़क दुर्घटना, 10 लोगों की मौत,13 घायल

जम्मू-कश्मीर; डोडा में सड़क दुर्घटना, 10 लोगों की मौत,13 घायल

जम्मू-कश्मीर; डोडा में सड़क दुर्घटना, 10 लोगों की मौत,13 घायल
आई एन न्यूज श्रीनगर जम्मू डेस्क:
श्रीनगर जम्मू और कश्मीर स्थित डोडा में एक सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह ठथरी-डोडा मार्ग पर सुई गवारी में हुई सड़क दुर्घटना में कम से कम आठ-नौ लोगों की मौत हो गई है। वहीं 13 से अधिक घायल हो गए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार मिनी बस ठथरी से डोडा की ओर जा रही थी. तभी चालक ने सुई गवारी में वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा ले जाया गया। सेना और पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव अभियान शुरू हो चुका है. मौके पर एंबुलेंस की मौजूदगी के साथ फोर्स भी बड़ी संख्या में है. स्थानीय निवासी भी रेस्क्यू में सुरक्षाबलों की मदद कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सड़क दुर्घटना पर दुःख जाहिर किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट के अनुसार पीएम मोदी ने कहा- ‘जम्मू-कश्मीर में डोडा के ठथरी के पास हुए सड़क हादसे से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों.’ प्रधानमंत्री ने घटना में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 की अनुग्रह राशि देने का ऐलान भी किया है।
डोडा के एडिशनल एसपी ने कहा कि’ ठथरी से डोडा जा रही मिनी बस के खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं। एएसपी ने कहा कि घटना के बाद बचाव अभियान जारी है.’ उधर, केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘अभी-अभी डीसी डोडा विकास शर्मा से बात की, घायलों को जीएमसी डोडा भेजा जा रहा है, आगे जिस भी मदद की आवश्यकता होगी वह की जाएगी।(सूत्र)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे