सिद्धार्थनगर में ओमीक्रोन वैरियंट ने दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

सिद्धार्थनगर में ओमीक्रोन वैरियंट ने दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

सिद्धार्थनगर में ओमीक्रोन वैरियंट ने दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
आई एन न्यूज सिद्धार्थनगर डेस्क:
जिले में ओमीक्रोन वैरियंट के दस्तक से हड़कंप मच गया है। विदेश
(यूके) से लौटे युवक मे ओमिक्रोन वैरीअंट की पुष्टि हो गई है, जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है।
मंगलवार की शाम ओमिक्रोन कोरोना वायरस का पहला केस जिले में सामने आया है । पीड़ित युवक जिले के उसका ब्लॉक का रहने वाला है और अभी यूके से लौटा है। युवक के ओमिक्रोन वैरीअंट की पुष्टि होने के बाद जिले का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। पीड़ित युवक से संबंधित घरवालों की सैम्पलिंग की गई है और युवक के कांटेक्ट को फॉलो किया जा रहा है। साथ ही पूरे गांव को विशेषकर पड़ोसियों की काउंसलिंग और सर्वे कर हर तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ सौरभ चतुर्वेदी ने बताया कि यहां यूके से 26 दिसम्बर को लौटे एक युवक के ओमीकोरोन होने की पुष्टि हुई है । पीड़ित युवक यूके से लौटा है इंडिया में आने के बाद एयरपोर्ट पर उसका एंटीजन और rt- पी सी आर कराया गया था। एंटीजिन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद यह युवक सिद्धार्थनगर अपने घर आ गया। कल शाम में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग से सिद्धार्थनगर के सीएमओ को सूचित किया गया कि इस व्यक्ति के rt-pcr की रिपोर्ट पॉजिटिव है। यह खबर मिलने के बाद तत्काल पीड़ित युवक से संपर्क कर उसको घर में क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही उसके घर वाले और उसके संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग कर टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि इस पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर हर तरह की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग भयभीत ना हो बल्कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।
सिद्धार्थ नगर– उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे