पनियरा: दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत,थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मी निलंबित

पनियरा: दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत,थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मी निलंबित

पनियरा: दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत,थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मी निलंबित

जमीनी विवाद की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ. कौस्तुभ की बाइट ।

आई एन न्यूज पनियारा डेस्क:
पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भवानीपुर में आज शुक्रवार की सुबह करीब 9:00 बजे दो पक्षों में बाउंड्री वॉल चलाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हत्या के आरोप में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो फरार हैं। मृतक पक्ष द्वारा पनियरा पुलिस पर उक्त जमीनी विवाद को गंभीरता से न लिए जाने के आरोप के कारण एसपी महाराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ ने थानाध्यक्ष सहित एक उप निरीक्षक तथा दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
मेरी खबरों के मुताबिक आज सुबह करीब 9:00 बजे दो पाटीदार विजय सिंह संतोष सिंह के बीच गांव में बाउंड्री वाल चलाने को लेकर एकाएक विवाद हो गया विवाद में दोनों पक्षों जमकर हुए मारपीट में संतोष सिंह की मौत हो गई जिसके बाद गांव में हंगामा मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पनियारा पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी विजय सिंह को दबोच लिया जबकि अजीत सिंह और पृथ्वी सिंह की तलाश की जा रही है। संतोष के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर लाश को पीएम के लिए भेज दिया वहीं दूसरी तरफ मृतक संतोष के परिजन पुलिस पर आरोप लगाते रहे कि राजस्थानी पुलिस से भूमि विवाद को लेकर कई बार शिकायत किया गया लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया जिसकी जांच तत्काल एसपी महाराजगंज में सदर क्षेत्राधिकारी से कराया जांच कराया तो पनियरा पुलिस प्रथम दृष्टया में दोषी पाए गए। जिस पर उनियारा के थानाध्यक्ष एक उपनिरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मियों को पुलिस कप्तान ने निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू करा दी है।
पुलिस अधीक्षक महाराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ ने पत्रकारों को बताया है कि इस घटना में प्रथम दृष्टया में जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही पाई गई है उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है घटनास्थल पर पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है।

जमीनी विवाद की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ. कौस्तुभ की बाइट ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे