भाजपा का टिकट मागने वाले प्रत्याशी ने सपा उम्मीदवार के साथ फोटो किया वायरल,चर्चा

भाजपा का टिकट मागने वाले प्रत्याशी ने सपा उम्मीदवार के साथ फोटो किया वायरल,चर्चा

भाजपा का टिकट मागने वाले प्रत्याशी ने सपा उम्मीदवार के साथ फोटो किया वायरल,चर्चा
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका परिषद में इन दिनों टिकट को लेकर प्रत्याशियों में होड़ मची है । नौतनवा नगर पालिका के समस्त पोलों पर भाजपा और सपा के उम्मीदवारों की होडिंग से पूरा शहर पट गया है। एक प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो पूरे नगर में भाजपा के नाम पर अपना बैनर पोस्टर तो लगाए हैं, लेकिन सपा से उम्मीदवार का दावा करने वाले सपा प्रत्याशी के साथ बैठकर चर्चा करने का फोटो अपने स्वयं वायरल कर रहे है। जिसके बाद से नगर में यह चर्चा हो गया कि यदि इस प्रत्याशी को भाजपा ने उम्मीदवार नहीं बनाया तो वह सपा का दामन थामने की संभावना से इनकार नहीं कर सकते है।
जी हां हम बात कर रहे नौतनवा नगर पालिका परिषद से भाजपा प्रत्याशी के रूप में खुद के दावेदारी पेश करने वाले एक व्यक्ति की जिसे आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि सपा से अपनी दावेदारी पेश कर चुके नेहाल इराकी के साथ बैठकर चाय की चुस्कियां ले रहे हैं । फेसबुक पर वायरल फोटो को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों सहित बड़े नेताओं में चर्चा का विषय बना हुआ है।
फोटो सूत्र स्वयं उमेश जयसवाल की फेसबुक आईडी है।

उमेश जायसवाल बोले—वायरल फोटो को लेकर जब उमेश जायसवाल जी से इंडो नेपाल न्यूज़ टीम ने बात किया तो उन्होंने कहा कि हम चाय की दुकान में बैठे थे । उसी बीच में नेहाल इराकी सपा उम्मीदवार आ गए और मेरे बगल में बैठ गए हम लोगों ने आपस में केवल औपचारिक बातचीत की, किसी तरह की कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।

सपा उम्मीदवार नेहाल इराकी बोले—–जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नेहाल इराकी से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि उमेश जायसवाल हमारे पुराने मित्र हैं। हमारे मोहल्ले में उनकी रिश्तेदारी है । आज हम लोगों की मुलाकात चाय की दुकान में हुई थी। उन्होंने वादा किया है कि अगर उन्हें भाजपा से टिकट नहीं मिला तो वह हमारे साथ रहेंगे । उन्होंने यह भी कहा है कि उमेश ही नहीं कई उम्मीदवारों ने उनके साथ रहने का उन्हें विश्वास दिलाया है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे