हर्षोल्लास के साथ आज देश भर में मनाया जा रहा है ईद का पर्व 

हर्षोल्लास के साथ आज देश भर में मनाया जा रहा है ईद का पर्व 
हर्षोल्लास के साथ आज देश भर में मनाया जा रहा है ईद का पर्व 
चित्र परिचय: सोनौली नगर पंचायत में सपा चेयरमैन प्रत्याशी बैजू यादव गले मिलकर ईद की दी मुबारकबाद। महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

हर्षोल्लास के साथ आज देश भर में मनाया जा रहा है ईद का पर्व 

( रिजवान खान )

आई एन न्यूज मुंबई डेस्क :
आज शनिवार को मुंबई समेत देश भर में ईद का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । जिसमें मुसलमान बड़ी संख्या में मस्जिद व ईदगाहों में उपस्थित हो कर आज सुबह ईद की नमाज को अदा किये । इसी क्रम में मुंबई के मदनपुरा झूला मैदान में भी बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाओं ने सामूहिक रुप से ईद की नमाज अदा किये । जिसमें महिलाओं के लिए पर्दे के साथ खास प्रबंध किये गये थे । पुलिस प्रसाशन ने भी भरपूर सहयोग किया । रमजान के 29 या 30 रोजे पूरे होने पर ईद का त्योहार मनाया जाता है । लेकिन यह चाँद पर निर्भर करता है । 29 रोजे पूरे होने पर अगर चाँद नजर आ जाता है तो ईद मनाया जाता है । 29 रोजे को अगर चाँद दिखाई नहीं देता है तो 30 रोजे पूरे करना जरूरी रहता है । उसके बाद चाँद देखने की अवश्यकता नहीं रहती है । नमाज के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर या हाथ मिलाकर ईद की बधाइयां देते हैं । ईद की खास पकवान मीठी सेवइयां होती हैं । जिसे लोग एक दूसरे के घरों पर जाकर खाते हैं एवं बच्चों को ईदी के तौर पर पैसे दिये जाते हैं ।

महाराष्ट्र।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे