इंडो नेपाल महिला टी-20 सीरीज का चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी ने किया उदघाटन

इंडो नेपाल महिला टी-20 सीरीज का चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी ने किया उदघाटन

इंडो नेपाल महिला टी-20 सीरीज का चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी ने किया उदघाटनइंडो नेपाल महिला टी-20 सीरीज का चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी ने किया उदघाटन

आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
मां सावित्री मणि त्रिपाठी क्रिकेट एकेडमी(इंटर कालेज नौतनवा)में आयोजित इंडो नेपाल महिला टी-20 सीरीज का आज पहला मैच नेपाल एवं पारतवाल महराजगंज के बीच खेला गया।
क्रिकेट मैच का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी ने रिबन काटकर किया।
टॉस जीतकर नेपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सारू तिवारी के 48 रन व आसमा पुलामी मगर 27 रन के योगदान से 123 रन बनाई, जब कि परताल महराजगंज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 85 रन पर ही सिमट गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने कहा जीतने वाले तो खुशी का इज़हार करते हैं लेकिन हारने वाले को कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि और बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए। मैं धन्यवाद देना चाहता ही इन बच्चियों के परिवार को जिन्होंने अपने बच्चियों को घर से बाहर भेजकर उनके प्रतिभा को पारदर्शित करने का कार्य करते हैं, मैं इन सभी बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। महाराजगंज -उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे