फरेंदा: डीआरएम को दुकानदारों ने सुनाई पीड़ा, सौंपा मांगपत्र

फरेंदा: डीआरएम को दुकानदारों ने सुनाई पीड़ा, सौंपा मांगपत्र

फरेंदा: डीआरएम को दुकानदारों ने सुनाई पीड़ा, सौंपा मांगपत्र
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
अपर मंडल रेल प्रबंधक गोरखपुर रेलवे ने आज आनंद नगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन पर जिम्मेदार अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने उन्हें एक मांग पत्र भी सोपा।
शनिवार को डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन पर होने जा रहे सुंदरीकरण का जायजा लिया। इसी दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आनंद नगर रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया। प्रवेश द्वार के विस्तार के लिए अवलोकन किया ओर द्वार के पास बने आवंटित 18 दुकानें के पट्टे निरस्त करने की योजना की सूचना पर घबराए दुकानदारो ने आज रेलवे डीआरएम को एक मांग पत्र सौंपा । मांग पत्र सौपने के उपरान्त नंदू पासवान ने बताया की सुंदरीकरण में दुकानदारों के उजाड़ने की योजना से दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी और बेरोजगारी की एक बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी।
मांग पत्र सौपने वालो में मुख्यरुप से मुरली मनोहर मिश्रा, शिवम जायसवाल, केदार कसौधन, सूरज चौरसिया, मोनू जायसवाल, विकास मोदवाल, दीपक मद्धेशिया, राजन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे