स्व.अविनाश पाण्डेय मेमोरियल कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्दघाटन

स्व.अविनाश पाण्डेय मेमोरियल कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्दघाटन

स्व.अविनाश पाण्डेय मेमोरियल कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्दघाटनस्व.अविनाश पाण्डेय मेमोरियल कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्दघाटन

इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो नौतनवा : नौतनवा स्थित मिलिट्री कैम्प में जिला गोरखा समाज कल्याण सेवा समिति नौतनवा के तत्त्वाधान में गुरुवार से आयोजित पांच दिवसीय स्व.अविनाश पाण्डेय मेमोरियल कैनवस बाल (दूक्की राउण्ड) क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्दघाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डु खान ने किया । उद्दघाटन के पूर्व स्व.अबिनाश पाण्डेय के चित्र पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि संतोष पाण्डेय ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण किये,तत्त्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किये चलते-चलते मुख्य अतिथि ने क्रिकेट में अपना पुराना जौहर भी दिखाया।यह मैच 8-8 ओभर का खेला गया।स्व.अविनाश पाण्डेय मेमोरियल कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्दघाटन
इस प्रतियोगिता का आयोजन मनोज राना भू.पू.सैनिक नौतनवा ने किया। आज का उद्दघाटन मैच यंग स्टार नौतनवा और माँ बनैलिया क्रिकेटर (M.B.C) के बीच खेला गया टॉस यंग स्टार ने जीता और M.B.C टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया,मैच के शुरुआती ओभर में ही बालर विकाश ने एक रन देकर एक विकेट लेकर बैटिंग टीम को जोर का झटका दिया परन्तु उसके बाद M.B.C टीम ने अपने अच्छे प्रदर्शन के बल पर तीन विकेट खोकर 43 रन बनाया और जबाब में 43 रन का पीछा करने उतरी यंग स्टार की पूरी टीम मात्र 25 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह यह मैच M.B.C की टीम ने 18 रन से अपने नाम कर लिया,इस प्रतियोगिता के मैन आफ दी मैच राजेश शुक्ला रहे और मैच अम्पायर राकेश शुक्ला व विजय मल्ल रहे।
इस उद्दघाटन अवसर पर तूल बहादुर थापा,राम थापा, हरि बहादुर गुरुंग,युवा पाण्डेय, शाहनवाज खान,मो. शकील, संजय सिंह,व्हाब अहमद, किस्मती देवी,सौरभ,सन्नी थापा गौरव, अजय सिंह,सोनू, गणेश क्षेत्री,विनोद चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे