गोरखपुर– लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब, यूपी के लिए ये रेड अलर्ट– पीएम मोदी

गोरखपुर-- लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब, यूपी के लिए ये रेड अलर्ट-- पीएम मोदी

गोरखपुर-- लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब, यूपी के लिए ये रेड अलर्ट-- पीएम मोदीगोरखपुर– लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब, यूपी के लिए ये रेड अलर्ट– पीएम मोदी

गोरखपुर-- लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब, यूपी के लिए ये रेड अलर्ट-- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में आये लोगो को विदा करने के बाद नौतनवा विधानसभा से क्षेत्र की जनता के साथ अशोक जायसवाल

गुड़डू जायसवाल
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के लोगों को 9600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने एक एम्स (AIIMS) और एक उर्वरक संयंत्र सहित कई परियोजनाओं को समर्पित किया।
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर के फटलाइजर में 9650 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया। पीएम मोदी ने गोरखपुर खाद कारखाने, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) का लोकार्पण किया। इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गोरखपुर में खाद कारखाना और एम्स का शुरू होना अनेक संदेश दे रहा है। जब डबल इंजन की सरकार होती है तो डबल तेजी से काम भी होता है। जब नेक नीयत से काम होता है तो आपदाएं भी अवरुद्ध नहीं बन पाती है। पहले अनाज नहीं मिलता था अब सबके लिए अनाज के गोदाम खुले है,
हमने पहले की सरकारों के दिन भी देखें हैं, जब अनाज होते हुए भी गरीबों को अनाज नहीं मिलता था। आज हमने गरीबों के लिए अनाज के गोदाम खोल दिए हैं। हाल ही में पीएम अन्न योजना को होली से आगे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले यूपी के कुछ जिले बिजली के मामले में वीआईपी थे लेकिन योगी जी के राज में हर जिला वीआईपी है। सभी को भरपूर बिजली मिल रही है। पहले की सरकारों ने दबंगों को संरक्षण दिया था लेकिन योगी जी ने पुलिस व्यवस्था दुरुस्त कर निवेशकों के लिए द्वार खोल दिए हैं। उन्होंने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले की सरकारों ने गोरखपुर एम्स के लिए जमीन देने में आनाकानी की गई। बहुत दबाव पड़ने पर बेमन से उन्होंने एम्स के लिए जमीन दी। ये लोग इस बात को कभी नहीं समझेंगे कि कोरोना के संकट काल में भी विकास के काम डबल इंजन सरकार ने रुकने नहीं दिया। लोहिया और जयप्रकाश नारायण के संस्कारों को ये लोग कब का छोड़ चुके हैं। आज पूरा यूपी जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है। इन्हें सत्ता से मतलब रहा है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने उन्हें जेल से छुड़ाने के लिए। लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं। यानी खतरे की घंटी हैं।
इसी के साथ पीएम ने अपने संबोधन को समाप्त किया।

गोरखपुर-- लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब, यूपी के लिए ये रेड अलर्ट-- पीएम मोदी
चित्र परिचय– नौतनवा विधानसभा के भाजपा नेता संजीव जायसवाल अभिवादन करते हुए । (उत्तर प्रदेश)

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे