कन्हैया की हत्या के बाद उपजे आक्रोश को देखते हुए राजस्थान में इंटरनेट सेवा बंद

कन्हैया की हत्या के बाद उपजे आक्रोश को देखते हुए राजस्थान में इंटरनेट सेवा बंद

कन्हैया की हत्या के बाद उपजे आक्रोश को देखते हुए राजस्थान में इंटरनेट सेवा बंद
आई एन न्यूज राजस्थान डेस्क:
कन्हैया की हत्या के बाद पूरे राजस्थान में इंटरनेट सेवा बंद है। इस घटना को लेकर बीजेपी ने उदयपुर बंद रखते का ऐलान किया है।जब कि जांच एजेंसी एनआईए करेगी पाकिस्तान से संबंधों की जांच ।
बता दे कि राजस्थान के उदयपुर शहर में मंगलवार को दिनदहाड़े दो लोगों ने कन्हैया लाल की गला काटकर हत्या कर दी। हत्या इसलिए हुई क्योंकि कन्हैया लाल के 8 वर्षीय बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिन्होंने पैगंबर पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। वहीं, पुलिस ने अब दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
उदयपुर की घटना सामने आने के बाद राजस्थान सरकार संदेह के घेरे में आ गई है। इसलिए सरकार ने आरोपी की गिरफ्तारी के तुरंत बाद मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का फैसला किया है। मामले की जांच करेगी एसआईटी एसआईटी में 4 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं। एसओजी के एडीजी अशोक राठौर, एटीएस आईजी प्रफुल्ल कुमार और एक एसपी और एक अतिरिक्त एसपी को जांच में शामिल किया गया है। फिलहाल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे राजस्थान में इंटरनेट सेवा कब कर दी गई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे