बिहार की राजनीति में उठा पटक, सीएम नीतीश कुमार राबड़ी देवी के पहुंचे आवास

बिहार की राजनीति में उठा पटक, सीएम नीतीश कुमार राबड़ी देवी के पहुंचे आवास

बिहार की राजनीति में उठा पटक, सीएम नीतीश कुमार राबड़ी देवी के पहुंचे आवास
आई एन न्यूज पटना डेस्क।
आज बिहार में एक घंटे के दौरान सियासी उठापटक के चार-चार जो संकेत मिले इन संकेतों के चलते सियासी गलियारो में चर्चा तेज हो गई है। बता दे कि सबसे पहले तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुला ली है। इसके बाद लालू यादव से मुलाकात के लिए सीएम राबड़ी देवी के आवास गए। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब आधा घंटे तक बातचीत हुई। यहां से नीतीश कुमार अचानक से जदयू कार्यालय पहुंच गए।
इधर, इस दौरान जदूय छोड़कर नई पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा का बयान आया, जिसमें सीएम को लेकर उनके सुर बदले हुए नजर आए।
बिहार की सियासत जो चार संकेत मिले हैं, यह काफी अहम हैं।
बताते चले कि रविवार सुबह ही जदूय नेता और बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने दावा किया था कि आईएनडीआईए गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार होंगे। ऐसे में कैबिनेट बैठक का बुलाया जाना और लालू यादव से उनकी मुलाकात को इसी जोड़कर देखा जा रहा है। कुल मिलाकर इस समय बिहार की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पटना- बिहार।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे