ठंड से कांप रहे सैकड़ों नागरिकों को मिला कम्बलों का सहारा

ठंड से कांप रहे सैकड़ों नागरिकों को मिला कम्बलों का सहारा

ठंड से कांप रहे सैकड़ों नागरिकों को मिला कम्बलों का सहारा –ठंड से कांप रहे सैकड़ों नागरिकों को मिला कम्बलों का सहारा

आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा :नौतनवा तहसील क्षेत्र के सैकड़ों वह नागरिक जो हाड़ कंपाती ठंड में अपने जीवन को बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए थे उन्हें आज एक बड़ा सहारा तब मिला जब भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी समीर त्रिपाठी ने एक बड़ी राहत उन्हें प्रदान की। मौका था क्षेत्र के अड्डा बाजार स्थित कस्बे में आयोजित कंबल वितरण शिविर का । इस मौके पर सैकड़ों नागरिकों को कंबल वितरित किए गए । समारोह में मौजूद समीर त्रिपाठी ने कहा कि उनकी पार्टी के एजेंड़े में गरीब सबसे ऊपर है, यही कारण है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उठाए गए हर कदम गरीबों को केंद्र में रखकर उठाए जाते हैं उन्होंने इस मौके पर 530 गरीब लोगों को कंबल दिए जो अक्षम रहे । समारोह की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी प्रेमप्रकाश अंजोर ने किया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ठंड से जूझ रहे लोगों को शासन और प्रशासन द्वारा हरसंभव सहयोग मिलेगा ।ठंड से कांप रहे सैकड़ों नागरिकों को मिला कम्बलों का सहारा

इस मौके पर लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अनारूल्ला खान, राजस्व निरीक्षक हरिशंकर लाल ,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश यादव ,नन्हे सिंह, गुड्डू अग्रहरी, छोटू अग्रहरि ,बंटी त्रिपाठी ,प्रदीप सिंह ,अनूप सिंह, अरविंद गुप्ता ,चंदन चौहान, वासुदेव ,पवन पांडेय,विपिन पटेल, पप्पू पांडेय, वीरेंद्र चौधरी,राहुल गौड़ आदि लोग मौजूद रहे

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे