नेपाल: दैवीय आपदाओं से निपटने के लिए सशस्त्र सीमा बल ने छात्र- छात्राओं को सिखाया गुर।

नेपाल: दैवीय आपदाओं से निपटने के लिए सशस्त्र सीमा बल ने छात्र- छात्राओं को सिखाया गुर।

नेपाल: दैवीय आपदाओं से निपटने के लिए सशस्त्र सीमा बल ने छात्र- छात्राओं को सिखाया गुर।

नेपाल: दैवीय आपदाओं से निपटने के लिए सशस्त्र सीमा बल ने छात्र- छात्राओं को सिखाया गुर।

आई एन न्यूज भैरहवा डेस्क:
नेपाल: दैवीय आपदाओं से निपटने के लिए सशस्त्र सीमा बल ने छात्र- छात्राओं को सिखाया गुर।

दैवीय आपदाओ से बचने और उससे निपटने के लिए नेपाल की
सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) रुपन्देही ने विद्यालय के बच्चो को जागरूक किया।
मंगलवार की दोपहर को भारत नेपाल के सोनौली बार्डर के नेपाली सीमा के बेलहिया में स्थित श्रीवेलहिया माध्यमिक विधालय सिनपा 1बेलहिया रुपन्देही के विद्यालय में हाई स्कूल के छात्र औरनेपाल: दैवीय आपदाओं से निपटने के लिए सशस्त्र सीमा बल ने छात्र- छात्राओं को सिखाया गुर।

छात्राओ को सशस्त्र सीमा बल के निरीक्षक नवीन बूढाथोपी डंडाहेड रुपदेही ने बच्चो को दैवी आपदा आग पानी और भूकंप के संदर्भ में जानकारी देते हुए उससे कैसे और बचाव के तौर तरीको की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को कई ज्ञानपरक जानकारी दी। जैसे भूकंप कैसे आता है? बताया कि भूकंप के दृष्टि कोण से नेपाल की राजधानी काठमांडू काफी संवेदनशील है ।नेपाल: दैवीय आपदाओं से निपटने के लिए सशस्त्र सीमा बल ने छात्र- छात्राओं को सिखाया गुर।
इस मौके पर एसएसबी के नरेश अर्याल ,तुल प्रसाद पुन, नेपाल भारत मैत्री संध शाखा वेलहिपा अध्यक्ष श्रीचन्द गुप्त ,सुरेन्द्र क्षेत्री गुड्डू जायसवाल सहित शिक्षक गण उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे