डीसीएम ने बस में मारी टक्कर बस मे सवार होने के लिए कतार में खड़े कई यात्रियों को रौदा

डीसीएम ने बस में मारी टक्कर बस मे सवार होने के लिए कतार में खड़े कई यात्रियों को रौदा

डीसीएम ने बस में मारी टक्कर बस मे सवार होने के लिए कतार में खड़े कई यात्रियों को रौदा

आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क; दीपावली से पहले की एक रात ने कई परिवारों की खुशियां छीन ली। गोरखपुर जगदीशपुर गांव के पास गुरुवार की देर रात सड़क पर खड़ी बस में चढ़ने के लिए यात्री अपनी बारी का इंतजार करते हुए कतार में खड़े ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार डीसीएम ने बस को टक्कर मारते हुए यात्रियों को रौंद दिया। चीख- पुकार सुन मदद के लिए गांव के लोग  दौड़ पड़े। इस  हादसे में घायल हुए मुबारक अली, अभिषेक तिवारी, हर्ष व सोनू ने जिला अस्पताल पहुंचे अधिकारियों को बताया कि पहिया पंक्चर हो जाने के बाद बस में सवार सभी यात्री हाईवे पर नीचे उतर गए। 30 मिनट इंतजार करने के बाद डिपो से दूसरी बस पहुंची। हाईवे पर ही बस खड़ी कर चालक सभी लोगों को बैठा रहा था। वह लोग भी कतार में थे। कुछ लोग बैठ चुके थे। तभी शहर की तरफ से आई तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। कतार में खड़े दो लोग पहिये के नीचे आ गए जिनकी कुचलकर मौके पर ही मृत्यु हो गई। वह लोग सड़क की ओर जा गिरे और चीख-पुकार मच गई। गांव के लोगों ने सड़क पर बेसुध पड़े लोगों को किनारे किया। कुछ घायलो को बीआरडी मेडिकल कालेज भेजा गया  तो कुछ को जिला अस्पताल। घायल करीब 25 यात्रियों में कसया के मुबारक अंसारी, समना चौधरी, कुबेरस्थान के रामबिलास जायसवाल, रविंद्रर सिंह, पडरौना के हर्ष तिवारी, अभिषेक तिवारी, हनुमानगंज के सोनू गौड़ व रामदेव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मेडिकल कालेज में भर्ती अन्य लोगों की पहचान नहीं हुई है। जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज पहुंचे डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर व एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने घायलों से जानकारी ली। मामूली रूप से घायल हुए 20 यात्री स्वजन के साथ घर रवाना हो गए। गोरखपुर- उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे