एएसपी महराजगंज ने नौतनवा थाने में की बैठक——-

एएसपी महराजगंज ने नौतनवा थाने में की बैठक-------

 

बुधवार की शाम को एएसपी महराजगंज ने नगर के सम्भ्रांत नागरिको व जनप्रतिनिधियो के साथ एक बैठक किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए एडिशनल एसपी ने कहां की नगर में बिजली व साफ़ सफाई और अतिक्रमण की समस्या है जिसके मददे नज़र बैठक बुलाई गई है। उन्होंने व्यापारियो से आग्रह किया की वह अपने दूकान के सामने अतिक्रमण न करे। दूकान का सामान दूकान में ही रखे। 15 दिनों का समय देते हुए कहा की उसके बाद लोग नहीं मानते है तो प्रसाशन कार्रवाई पर मज़बूर होगा। सरकार की मंशा है की सड़क पूरी तरह खाली हो आने जाने वालो को कोई परेशानी न होने पाये। अतिक्रमण से आये दिन दुर्घटना बनी रहती है । बैठक में मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ,थानाध्यक्ष नौतनवा रामायण यादव, शिवशंकर तिवारी राधेश्याम सिंह, धर्मात्मा जायसवाल, धीरेन्द्र सागर, व्रजेश मणि, गुड्डू अंसारी, सरदार सहेंद्र सिंह, दलीप जैसवाल, दीपू प्रजापति, सुनील जैसवाल,सुनीता उपाध्याय,पप्पू जायसवाल, शाहनवाज खान, राजा व्याएड,महताब अहमद, कमलेश अग्रवाल सहित तमाम गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे