नेपाल: टूक के पेपर एक, दो ट्रक एक ही नंबर का पुलिस हिरासत में

नेपाल: टूक के पेपर एक, दो ट्रक एक ही नंबर का पुलिस हिरासत में

नेपाल: टूक के पेपर एक, दो ट्रक एक ही नंबर का पुलिस हिरासत में
आई एन न्यूज नेपाल डेस्क:
नेपाल के सीमावर्ती शहर बीरगंज में सुरक्षाकर्मियों ने एक ही नंबर प्लेट के दो ट्रकों को जब्त कर लिया। भारत के उत्तर प्रदेश से सामान लेकर नेपाल में प्रवेश करने के दौरान बीरगंज कस्टम की टीम ने दोनों ट्रकों को पकड़ा है।
बीरगंज स्थित नेपाल भारत एकीकृत जांच चौकी में नेपाली कस्टम विभाग से जरूरी कागजी कार्रवाई पूरा कर प्रवेश करने के दौरान वहां मौजूद सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) ने दोनों ट्रकों को नियंत्रण में लिया । एपीएफ
के इंचार्ज संगम श्रेष्ठ ने बताया कि यूपी-70 एफटी 2525 नंबर के दो ट्रकों में से एक की प्रक्रिया पूरा करा कर दोनों ट्रक उसी कागजात पर पार करने की कोशिश कर रहे थे। दोनों ट्रकों में मक्का लदा था, जिसे उत्तर प्रदेश से नेपाल में निर्यात के लिए लाया गया था। पुलिस दोनों ट्रैकों को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। काठमांडू नेपाल।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे